ज्ञान और विद्या का पर्व बसंत पंचमी

 


बंसत पंचमी बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। बंसत पंचमी का यह त्यौहार विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। मां सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना गया है। शास्त्रों के मुताबिक माघ मास की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। बसंत पंचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी के भी कहा जाता है। बसंत पंचमी 30 जनवरी गुरुवार को मनाई जाएगी। पूजा करने से आज्ञानी व्यक्ति भी ज्ञानी बन जाता है। इनकी आराधना करने से व्यक्ति को हर प्रकार का ज्ञान कला, संगीत और वाणी का वरदान मिल जाता है। आपको अगर पढ़ाई में दिक्कतें आती हैं या पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो बसंत पंचमी के दिन मा सरस्वती की उपासना से लाभ होगा


क्यों खास है बसंत पंचमी


बसंत पंचमी के दिन को माता पिता अपने बच्चों की शिक्षा.दीक्षा की शुरुआत के लिए शुभ मानते हैं। ___ *इस दिन बच्चे की जिह्वा पर शहद से ऐ बनाना चाहिए इससे बच्चा ज्ञानवान होता है व शिक्षा जल्दी ग्रहण करने लगता है। ___ "माह पूरे कर चुके बच्चों को अन्न का पहला निवाला भी इसी दिन खिलाया जाता है। "चूंकि बसंत ऋतु प्रेम की ऋतु मानी जाती है और कामदेव अपने बाण इस ऋतु में चलाते हैं इस लिहाज से अपने परिवार के विस्तार के लिए भी यह ऋतु बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसलिए बसंत पंचमी को परिणय सूत्र में बंधने के लिए भी बहुत सौभाग्यशाली माना जाता है व बहुत से युगल इस दिन अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत करते हैं। * गृह प्रवेश से लेकर नए कार्यों कैसे करें बसंत पंचमी पजा प्रात: काल स्नानादि कर पीले वस्त्र धारण करें। मां सरस्वती की प्रतिमा को सामने रखें तत्पश्चात कलश स्थापित कर भगवान गणेश व नवग्रह की विधिवत पूजा करें। फिर मा सरस्वती की पूजा करें। मां की पूजा करते समय सबसे पहले उन्हें आचमन व स्नान कराएं। फिर माता का श्रृंगार कराएं माता श्वेत वस्त्र धारण करती हैं इसलिए उन्हें श्वेत वस्त्र पहनाएं। प्रसाद के रुप में खीर अथवा दुध से बनी मिठाईयां चढा सकते हैं। श्वेत फूल माता को अर्पण किये जा सकते हैं। विद्यार्थी मां सरस्वती की पूजा कर गरीब बच्चों में कलम व पुस्तकों का दान करें। संगीत से जुड़े व्यक्ति अपने साज पर तिलक लगा कर मां की आराधना कर सकते हैं व मां को बांसुरी भेंट कर सकते हैं। बच्चे के तेज की शुरुआत के लिए भी इस दिन को शुभ माना जाता है। इस दिन कई लोग पीले वस्त्र धारण कर पतंगबाजी भी करते हैं।



 


कैसे करें बसंत पंचमी पूजा


प्रात: काल स्नानादि कर पीले वस्त्र धारण करें। मां सरस्वती की प्रतिमा को सामने रखें तत्पश्चात कलश स्थापित कर भगवान गणेश व नवग्रह की विधिवत पूजा करें। फिर मा सरस्वती की पूजा करें। मां की पूजा करते समय सबसे पहले उन्हें आचमन व स्नान कराएं। फिर माता का श्रृंगार कराएं माता श्वेत वस्त्र धारण करती हैं इसलिए उन्हें श्वेत वस्त्र पहनाएं। प्रसाद के रुप में खीर अथवा दुध से बनी मिठाईयां चढा सकते हैं। श्वेत फूल माता को अर्पण किये जा सकते हैं। विद्यार्थी मां सरस्वती की पूजा कर गरीब बच्चों में कलम व पुस्तकों का दान करें। संगीत से जुड़े व्यक्ति अपने साज पर तिलक लगा कर मां की आराधना कर सकते हैं व मां को बांसुरी भेंट कर सकते हैं।


बच्चे के तेज दिमाग हेत करें महाउपाय बसंत पंचमी के दिन बच्चों से काले रंग की पट्टी व चाक का पूजन करवाएं। बहत छोटे बच्चों से चावल से भरी थाली पर अंगुली से इन 3 में से कोई एक अक्षर लिखवाएं। इस दिन सरस्वती स्वरूपा कलम व पुस्तक का पजन करना चाहिए। इसके बाद सरस्वती के मूल मंत्र श्री ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा से देवी का पूजन व स्मरण करें। इसके साथ ही जो लोग अपने बच्चे को उच्च शिक्षा में सफल होता देखना चाहते हैं, वे पंचमी वाले दिन बच्चे के हाथ से किसी ब्राह्मण को वेदशास्त्र का दान करवाएं। १ *बसंत पंचमी के दिन 6 माह तकसे निजात राशि. । शिक्षा सफलता करने के कलम . हैहोने पात लापरवाही कलम राशि. पहुंचाने शांति प्रतियोगिता के बच्चों को पहली बार अन्न चखाने की भी परंपरा निभाई जाती है। इसमें बच्चे को पहली बार अन्न खिलाया जाता है। जिसे अन्न प्राशन संस्कार कहा जाता है। इस दिन दूध पीते बच्चे को नए कपड़े पहनाकर चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर और उस पर बच्चे को बैठाकर मां सरस्वती की आराधना करके चांदी के चम्मच से खीर खिलाएं। बच्चे की जीभ पर ऐ लिखें। वसंत पंचमी पर छोटे बच्चों को अक्षर अभ्यास करवाने से वह को अक्षर अभ्यास करवाने से वह कुशाग्र बुद्धि का होता है। इस दिनी दिन माता.पिता अपने बच्चे को गोद में लेकर चंदी या अन शहद से बच्चे की जीभ पर ऐं लिखें। इसके बाद सरस्वती का पूजन करें।


पढाई में सफलता के उपाय वे बच्चे जिनका मन पढ़ाई.लिखाई में नहीं लगता है उन्हें बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को हरे रंग का फल चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा घर में पढ़ाई के कमरे में मां सरस्वती का चित्र लगाना चाहिए। इससे पढ़ाई पर ध्यान टिका रहता है। *यदि बच्चे अपनी किताबों पर पीले रंग का कवर चढ़ा कर उस पर रोली से स्वास्तिक बनाएं तो उनका कल्याण होगा। ____ *इस दिन पूजा करने के दौरान केवल मां सरस्वती की ही नहीं बल्कि साथ मश्रागणश का मूर्ति की पूजा जरूर करें 


बच्चों के लिए इस दिन करें ये उपाय ज्योतिष के अनुसारए जिनकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो या अस्त हो या बच्चे का पढाई में मन ना लगे तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को हरे फ्ल आर्पित करके कम से कम 11 गरीबों को अवश्य समस्याओं जातकों को पाती है, हालांकि कर ले कलम निजात राशि. सही । शिक्षा सफलता करने के है। के लिए कलम अर्पित . बुद्धि है। लेकिन होने के पात जहां लापरवाही कम कलम अर्पित . अगर पहुंचाने बांटना चाहिए। पढने की जगह पर पदें, कुर्सी के कवर आदि हल्के हरे रखें। मां सरस्वती का चित्र अध्ययन कक्ष या टेबल पर रखें। उनका स्मरण दिशा करने के बाद पढ़ें। अपनी टेबल पर क्रिस्टल या स्फटिक का ग्लोब रखें और उसे दिन में कम से कम तीन बार घुमाएं। विद्या के लिए करें यह उपाय * क fठन पाठ्यपुस्तकों में बसंत पंचमी के दिन मोर पंख रखने चाहिए। ___ *वाक् सिद्धि के लिए अपनी जिह्वा को तालु में लगाकर सरस्वती के बीज मंत्र ऐं का जाप करना लाभदायक है। * जिनकी वाणी में हकलाना तुतलाना जैसे दोष हों वे इस दिन बांसुरी के छेद से शहद भरकर तथा मोम से बंद कर जमीन में गाड़ें। ऐसा करने से लाभ होगा। 'सरस्वती की कृपा पाने के लिए प्रातः काल उठते ही हथेलियों के मध्य भाग के दर्शन करें।


माँ सरस्वती के चमत्कारी मन्त्र वागदैव्यै च विद्या ऊँ.वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय दिनी धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात।


माँ सरस्वती का एकादशाक्षर मन्त्र ऊँ, हाँ ऐं ही सरस्वत्यै नमः। आप रोजाना सरस्वती माँ की पूजा करते हैं तो आपको विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है।


नौकरी के लिए इंटरव्यू के वास्ते जाने के समय एकाग्रता के साथ मंत्र ॐ कू कृष्णाय नमः का 108 बार जाप करें। इसके जाप से धीर-धीरे अड़चनें दूर हो जाएंगीऐसा तब तक करते रहें जबतक कि आपको सफलता नहीं मिल जाती।


राशि के अनुशार मां सरस्वती का चढाए कलम 


मेष राशि. मन की चंचलता के कारण एकाग्रता में समस्या के योग होते हैं। इसको बेहतर करने के लिए लाल रंग की कलम मां सरस्वती को अर्पित करें। वृषभ राशि चीजों को समझने और लंबे समय तक याद रख पाने में समस्या होती है। अतः इसको बेहतर करने के लिए हरे रंग की कलम मां सरस्वती को अर्पित करें। मिथुन राशि. दिमाग बहुत अच्छा होने के बावजूद एक जगह पर नहीं लग पाता है। बार बार निर्णयों को लेकर भ्रम का शिकार स्थिति में मां को सफेद कलम अर्पित करें।


कर्क राशि. बुद्धि भी अच्छी और विद्या के योग भी अच्छे होते हैं। परन्तु प्रारंभिक समय में ये सही शिक्षा की दिशा नहीं पाते अतः बाधाओं का सामना करना पड़ता है। बेहतरी के लिए लाल रंग की कलम मां को अर्पित करें। सिंह राशि. बुद्धिमान होने के बावजूद इनके साथ इतने दायित्व होते हैं कि ये शिक्षा के क्षेत्र में अक्सर पिछड़ जाते हैं। शिक्षा और विद्या को बेहतर करने के लिए मां को पीले रंग की कलम अर्पित करना चाहिए। कन्या राशि. विद्या बुद्धि उत्तम होती है और शिक्षा भी बेहतरीन ही रहती है, लेकिन कभी.कभी अतिविश्वास इनका नुकसान कर देता हैए अतिविश्वास को नियंत्रित करने के लिए इस राशी के जातकों को मां को नीले रंग की कलम चढ़ाना चाहिए। , तुला राशि. इस राशी के लोग दिखावा और ग्लैमर में इतनी जल्दी फंस जाते हैं कि बाकी चीजों में ध्यान नहीं देतेण् फ्लतः शिक्षा और करियर कभी.कभी नष्ट हो जाता हैण् इससे निपटने के लिए इनको काले रंग या नीले रंग की कलम मां को अर्पित करना चाहिए। वृश्चिक राशि. इस राशी के लोग शिक्षा और कैरियर में करना कुछ चाहते हैं लेकिन हो कुछ और जाता है क्योंकि ये लोग सही समय पर सही निर्णय नहीं लेते। इसको बेहतर करने के लिए इस राशि के लोग मां को पीले रंग की कलम अर्पित करें।


धनु राशि. जीवन के प्रारंभिक दौर की समस्याओं के कारण इस राशी के जातकों को मनचाही शिक्षा नहीं मिल पाती है, हालांकि ये अपना कैरियर ठीक कर ले जाते हैं। मां को लाल रंग की कलम अर्पित करने से इस समस्या से निजात मिलती है। मकर राशि. सही समय पर सही निर्णय लेते हैं। शिक्षा और प्रतियोगिता में बेहतर सफलता भी पाते हैं, परंतु कई काम करने के चक्कर में मामला बिगड जाता है। लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मां को सफेद या पारदर्शी कलम अर्पित करना चाहिए। कुंभ राशि. बुद्धि बहुत तेज औरअच्छी होती है। लेकिन कैरियर में लापरवाह होने के कारण उस जगह - नहीं पहुंच पात जहां उन्हें पहुंचना चाहिए लापरवाही कम करने के लिए हरे रंग की कलम अर्पित करना उत्तम होगा। मीन राशि. अगर दिमाग दूसरों को नुकसान पहुंचाने में न लगे तो उत्तम होगा। शांति से रहेंगे तो शिक्षा और प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम मिलेंगे। बेहतरी के लिए मां को सफ़ेद कलम अर्पित करें।


किसी भी प्रकार की ज्योतिषी जानकारी हेतु मो.नं.7470823336, 9302081077 पर प्राप्त कर सकते हैं।