ऊँ सांईराम। कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है।वायरस का कोई इलाज भी नहीं है। ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से कोरोना वायरस या वायरल रोगों मे प्रमुख ग्रह शनि, राहु और केतु को माना गया है। इसलिये कोरोना या वायरल रोगों से बचना चाहते हैं तो फौरन श्री सांई समर्थ कोरोन मणि स्वयं तथा परिवार के सदस्यो को धारण कराये। प्रतिदिन श्री सांई समर्थ धूप घर में जलाये। मंत्र।।ऊँ श्री सांई समर्थ समाधिदेवाय नमः।।का जाप करे।श्री सांई समर्थ हवन का प्रयोग कई रोगों का नाश करने वाला माना जाता है और व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला भी माना जाता है।शेष जानकारी पं. संदीप पाड़ेय सांई कथाकार,राम कथा,श्रीमद् भागवत् कथावाचक एवं जयोतिषाचार्य सांई समर्थ धाम सतना (म.प्र.) से मो.न. 7470823336,9302081077पर प्राप्त करे।
श्री सांई समर्थ कोरोन मणि स्वयं तथा परिवार के सदस्यो को धारण कराये।
• संदीप पांडेय