।ऊँ सांईराम।।जीवन में परफेक्ट पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, या किसी का प्यार पाना चाह रहे हैं,किसी को मन ही मन चाहते तो हैं लेकिन उसका ध्यान अपनी ओर नहीं खींच पा रहे हैं तो श्री सांई समर्थ क्वार्ट्ज माला धारण करने से आकर्षण प्रभाव में वृद्धि होती है।माला से निकलने वाली तरंगें सीधे मन और भावनाओं को प्रभावित करती हैं। इसकी सकारात्मक ऊर्जा से संपर्क में आने वाला व्यक्ति प्रभावित होता है और उसके मन में अच्छी-अच्छी भावनाओं का विकास होता है। हृदय चक्र को जाग्रत करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।दांपत्य जीवन में खुशहाली लाता है। पति-पत्नी के संबंधों में प्रेम का संचार होता है। प्रेमी-प्रेमिकाएं दोनों के धारण करने से प्रेम संबंध मजबूत होता है। माला को घर में रखने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है।भावनात्मक रूप से कमजोर और डिप्रेशन से जूझ रहे व्यक्ति तत्काल पहनें।शेष जानकारी पं. संदीप पाड़ेय सांई कथाकार,राम कथा,श्रीमद् भागवत् कथावाचक एवं जयोतिषाचार्य सांई समर्थ धाम सतना (म.प्र.) से मो.न. 7470823336,9302081077पर प्राप्त करे।
श्री सांई समर्थ क्वार्ट्ज माला धारण करने से आकर्षण प्रभाव में वृद्धि होती है।