श्री सांई समर्थ स्वीटमणि व्‍यक्‍ति के मन और शरीर दोनों को मजबूत बनाता है।

।।ऊँ सांईराम।।श्री सांई समर्थ स्वीटमणि व्‍यक्‍ति के मन और शरीर दोनों को मजबूत बनाता है।यह मन को शांत रख अपने कार्यों में अच्‍छा करने की प्रेरणा देता है।जिन लोगों की कुंडली में व्यापार के बड़े दोष होते हैं या जिनके पास व्यापार का सुख नहीं होता है उनको जल्द से जल्द श्री सांई समर्थ स्वीटमणि पहना चाहिए।जिन लोगों को शुगर हो उनके लिए श्री सांई समर्थ स्वीटमणि बहुत लाभप्रद सिद्ध होता है।सर्दी, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा में  मणि पहनने से लाभ प्राप्त होता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है, अक्सर बीमार हो जाया करते हैं वो श्री सांई समर्थ स्वीटमणि धारण कर सकते हैं इसको धारण करने से पति-पत्‍नी के रिश्‍तों में प्‍यार भरता है। स्‍वास्‍थ्‍य, धन और ऐशो-आराम प्राप्‍त होता है। यह नकारात्‍मक ऊर्जा को खत्‍म करके व्‍यक्‍ति को किसी भी बुरी गतिविधियों से बचाता है।शेष जानकारी पं. संदीप पाड़ेय सांई कथाकार,राम कथा,श्रीमद् भागवत् कथावाचक एवं जयोतिषाचार्य सांई समर्थ धाम सतना (म.प्र.) से मो.न. 7470823336,9302081077पर प्राप्त करे।