कोरोना का अंत श्री सांई समर्थ दीपक के संग

ऊँ सांईराम।


 


पीएम मोदीजी ने कोरोना से लड़ने हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के साथ ही 5 अप्रैल को रात 9 बजे देशवासी 9 मिनट के लिए अपने घर की सभी लाइट बंद करके बालकनी या दरवाजे में खड़े होकर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या अपने फोन की फ्लैशलाइट जलाने का संदेश दिया।


भूत-भविष्य-वर्तमान के स्वामी श्री सांई समर्थ है।सृष्टि के कर्ता ब्रह्मा जी,भर्ता विष्णु जी,हर्ता शंकर जी है।ज्योतिषदृष्टि से सत्ताइस नक्षत्रों में से तीसरा नक्षत्र अग्नि यानि दीपक है।


महादेव के तीन नेत्रों मे क्रमशः सूर्य दाया,चंद्र बाया और अग्नि तीसरा नेत्र है।वायरस रोगो मे प्रमुख ग्रह शनि,राहु,केतु को माना गया है।सरसों या तिली के तेल से तीन दीपक जलाकर घर के बाहर रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।


मंत्र का जाप श्रद्धा और सबुरी के साथ  करने से शीघ्र ही कोरोना वायरस से मुक्ति मिलेगी।


दीपज्योति: परब्रह्म:। दीपज्योति: जनार्दन:। दीपोहरतिमे पापं संध्यादीपं नमोस्तुते।शुभं करोतु कल्याणमारोग्यं सुखं सम्पदां! शत्रुवृद्धि विनाशं च दीपज्योति: नमोस्तुति।


शेष जानकारी के लिए संपर्क करें :-


पं. संदीप पाड़ेय सांई कथाकार एवं जयोतिषाचार्य सांई समर्थ धाम सतना 


मो. 7470823336, 9302081077